कमिश्नर एवं रोल ऑब्जर्वर नें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एसआईआर के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

कमिश्नर एवं रोल ऑब्जर्वर नें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एसआईआर के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की 


Junaid khan - शहडोल। 16 दिसम्बर 2025- कमिश्नर शहडोल संभाग एवं निर्वाचक नामावली प्रेक्षक (रोल ऑब्जर्वर) श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्यक्रम में की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि जिले में मतदाताओं के गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाताओं को संबंधित बीएलओ गणना पत्रक की एक प्रति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हैं। जिन मतदाताओं द्वारा आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप-6 में आवेदन किए जा रहे हैं। बीएलओ आवेदन प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्यवाही करें। आपने कहा कि एसआईआर का कार्य बीएलओ एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बीएलए की संयुक्त सहभागिता से पारदर्शी एवं निष्पक्ष तथा नियम बद्ध तरीके से किया जा रहा है। सभी लोग इस कार्य में अपना सहयोग दें। इसके लिए आयोग के निर्देशानुसार ग्राम चौपाल एवं बार्ड स्तर पर बीएलओ द्वारा बैठकों का आयोजन कर अनुपस्थित, स्थानान्तरित, मृत एवं डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची का वाचन किया जा रहा है। बैठकों के माध्यम से चिन्हित किए जा रहे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में शहडोल जिले के निर्वाचन सुपरवाईजर श्री संजय खरे ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 15 एवं 16 दिसम्बर 2025 को प्रत्येक मतदान केन्द्रो में बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में पाये गये। अनुपस्थित,स्थानांतरित,मृत्य एवं डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची का वाचन किया जा रहा है। वाचन की कार्यवाही विवरण बीएलओ एप मे मय फोटोग्राफ अपलोड किया जाएगा जो भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी मध्यप्रदेश भोपाल पोर्टल एवं जिला की वेबसाईट पर देखा जा सकेगा। ततपश्चात दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम पर आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं में लाजिकल एरर बताई जा रही है, उन मतदाताओं से संबंधित जानकारी बीएलओ द्वारा संकलित कर निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में पाये गये अनुपस्थित, स्थानांतरित,मृत्य एवं डुप्लीकेट मतदाता एवं ऐसे मतदाता जिनका सत्यापन (मैपिंग) वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नही हुआ है उनको सिस्टम जनरेटेड नोटिस दिया जाएगा, नोटिस जारी दिनांक से 07 दिवस के अंदर मतदाताओ को नोटिस के जवाब में अपने दस्तावेजो सहित संबंधित निर्वाचक रजिर्टीकरण अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जमा कराना होगा। सुनवाई के समय मतदाता के साथ संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की फोटो जिसे एप के माध्यम से अपलोड किया जावेगा तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी आदेश की प्रति भी एप के माध्यम से अपलोड की जाएगी। दिनांक 23 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026 तक मतदाता सूची में नये नाम जोडे़ जाने एवं दर्ज नामो में संशोधन अथवा नाम हटाये जाने हेतु दावे, आपत्तियां प्राप्त की जावेगी। 21 फरवरी 2025 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बैठक मे विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, संतोष लोहानी, विष्णुप्रताप सिंह, प्रेम चौधरी, सत्यनारायण साहू, दामोदर शर्मा, ललन पासवान, संतविलास चौधरी, अरफाना बेगम,आयुक्त कार्यालय के आईटी सलाहकार उपेन्द्र त्रिपाठी, जीके पाण्डेय उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post