साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर ने दूर दराज के क्षेत्रों आए लोगो की सुनी समस्याएं

साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर ने दूर दराज के क्षेत्रों आए लोगो की सुनी समस्याएं 


Junaid khan - शहडोल। 16 दिसम्बर 2025- कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में ग्राम बरेली निवासी प्रशांत शुक्ला नें ग्राम पंचायत बोचकी में किये गए कार्यों का भुगतान कराने, बस स्टैंड शहडोल निवासी उर्मिला विश्वकर्मा ने बेटी की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता राशि दिलवाने, केलमनिया निवासी संतोष कोल ने सेमरिहा बांध का मत्स्यपालन हेतु आबंटन सरपंच द्वारा अनाधिकृत रूप से करने, शासकीय प्राथमिक विद्यालय अमझोर संकुल केन्द्र खन्नौधी में नियमित शिक्षक की नियुक्ति करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर प्रेषित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post