मुख्यमंत्री ने किया सिंगल क्लिक से अनुग्रह सहायता योजना के 160 करोड़ रूपये का वितरण

मुख्यमंत्री ने किया सिंगल क्लिक से अनुग्रह सहायता योजना के 160 करोड़ रूपये का वितरण 


Junaid khan - शहडोल। जिले के 222 हितग्राहियों के खाते में 4 करोड़ 87 लाख रूपए अंतरित किए गए शहडोल 16 दिसम्बर 2025- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबल योजना अंतर्गत, अनुग्रह सहायता के 7 हजार 227 प्रकरणों में राशि रुपये 160 करोड़ सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित किया। शहडोल जिले के अनुग्रह सहायता योजना के कुल 222 हितग्राहियो के खातों में 4 करोड़ 87 लाख रूपये की राशि वर्चुअली रूप से अंतरित की गई। वर्चुअली रूप से एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती मालती सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर लेबर श्री सूर्यकांत सरवैया सहित हितग्राही उपस्थित रहें। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा योजना का प्रारंभ 1 अप्रैल 2018 से अब तक 1 करोड़ 83 लाख श्रमिकों का संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन किया गया है। पंजीयन प्रक्रिया निरंतरित है। श्रम विभागीय योजनांतर्गत वर्तमान तक 7 लाख 76 हजार से अधिक प्रकरणों में राशि रूपये 7 हजार 383 करोड़ से अधिक के हितलाभ दिये जा चुके हैं।

Previous Post Next Post