शहडोल संभाग का नाम रोशन-कोतमा थाना प्रभारी के पुत्र सृजन शुक्ला ने CLAT में हासिल की ऑल इंडिया 437वीं रैंक

शहडोल संभाग का नाम रोशन-कोतमा थाना प्रभारी के पुत्र सृजन शुक्ला ने CLAT में हासिल की ऑल इंडिया 437वीं रैंक 


Junaid khan - शहडोल। संभाग के अनुपपुर जिले के कोतमा नगर के लिए यह गर्व का क्षण है। थाना कोतमा में पदस्थ थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला के होनहार पुत्र सृजन शुक्ला ने देश की प्रतिष्ठित CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए पूरे भारत में 437वीं रैंक एवं मध्यप्रदेश में 37वीं रैंक प्राप्त की है। राष्ट्रीय स्तर की कठिन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन। CLAT परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसके माध्यम से भारत के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) एवं अन्य शीर्ष विधि संस्थानों में प्रवेश मिलता है। इस वर्ष परीक्षा में लगभग 1 लाख 5 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि कुल 8500 सीटों के लिए ही चयन होना था। ऐसे कड़े मुकाबले में सृजन शुक्ला ने 437वीं रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मेहनत,अनुशासन और लक्ष्य का परिणाम। सृजन की इस सफलता के पीछे उनकी निरंतर मेहनत, अनुशासित अध्ययन और परिवार का मार्गदर्शन रहा। प्रारंभ से ही मेधावी रहे सृजन ने यह साबित कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। क्षेत्र में खुशी की लहर। सृजन शुक्ला की इस उपलब्धि से परिवार, मित्रों, पुलिस विभाग और पूरे कोतमा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। जनप्रतिनिधियों, शुभचिंतकों और नागरिकों ने सृजन को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। भविष्य के लिए शुभकामनाएँ। सृजन शुक्ला की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे शहडोल संभाग के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। एक बार पुनः सृजन शुक्ला को CLAT परीक्षा में शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।

Previous Post Next Post