शहडोल में पुराने वाहनों के कारोबार पर उठे सवाल, पारदर्शिता की मांग-अनूप शर्मा

शहडोल में पुराने वाहनों के कारोबार पर उठे सवाल, पारदर्शिता की मांग-अनूप शर्मा 


Junaid khan - शहडोल। जिले में पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले विक्रेताओं के मुनाफे को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप शर्मा ने आरोप लगाया है कि जिले में पुरानी गाड़ियों का व्यापार पूरी तरह से मनमाने ढंग से चल रहा है, जहां न तो मुनाफे का कोई स्पष्ट लेखा-जोखा है और न ही ग्राहकों को सही जानकारी दी जाती है। अनूप शर्मा का कहना है कि नई गाड़ियों के दाम जहां कंपनियों द्वारा निर्धारित होते हैं, वहीं पुरानी गाड़ियों के मामले में विक्रेता मनचाही कीमत वसूल रहे हैं। एक ही वाहन की कीमत ग्राहक की जानकारी और मजबूरी के अनुसार बदल दी जाती है, जिससे आम जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। कई मामलों में वाहन की वास्तविक हालत, दुर्घटना इतिहास या कागजी प्रक्रियाओं की सही जानकारी भी छिपाई जाती है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन को इस पूरे कारोबार पर तत्काल रोक लगाते हुए सख्त निगरानी व्यवस्था लागू करनी चाहिए। पुराने वाहनों की बिक्री के लिए दरों का मानक तय हो, वाहन की पूरी जांच रिपोर्ट अनिवार्य की जाए और रजिस्ट्रेशन व टैक्स से जुड़ी जानकारी पारदर्शी रूप से ग्राहक को दी जाए। अनूप शर्मा ने कहा कि जब तक इस क्षेत्र में नियम और जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक आम उपभोक्ता शोषण का शिकार होता रहेगा।अनूप शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, शहडोल।

Previous Post Next Post