नशे के विरूध्द एक और प्रभावी कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

नशे के विरूध्द एक और प्रभावी कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार 


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर थाना कोतमा में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान् एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा निरी. रत्नाम्बर शुक्ल व उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा 2.70 किलो ग्राम कीमती 21000/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल जप्त कर ,दो आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा है। दिनांक 16.12.2025 को थाना प्रभारी कोतमा निरी. रत्नाम्बर शुक्ल को विश्वशनीय मुखुबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पचखुरा पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति खड़ा होकर मोबाईल पर किसी व्यक्ति से अवैध गांजा खोड़री नं0 01 तरफ से लाने की बात कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतमा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बतायें हुए स्थान पर रेड़ कार्यवाही हेतु रवाना किया गया तो एक व्यक्ति ग्राम खोड़री तरफ से ग्राम पचखुरा तरफ हाथ मे बोरी में कुछ लिये आते दिखा जो ग्राम पचखुरा पानी की टंकी के पास रोड पर पहुंचकर रोड पर खडे व्यक्ति को बोरी दे रहा था जिन्हे कोतमा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश कुमार तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी उम्र 36 साल निवासी ग्राम खोड़री एवं दुसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम हेमराज जयसवाल उर्फ मोटू पिता रामउजागर जयसवाल उम्र 35 साल निवासी जर्रा टोला थाना कोतमा का होना बताया जिनकी विधिअनुसार तलाशी ली गई जिनके पास रखे बोरी की तलाशी पर बोरी के अंदर खाकी रंग के टेप से चिपके हुए दो पैकेट मिले दोनो पैकेटो को खोलकर देखा गया जिसके अंदर कली दार मादक पदार्थ गंजा पाया जाने पर आरोपी राकेश कुमार तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी उम्र 36 साल निवासी ग्राम खोड़री एवं दुसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम हेमराज जयसवाल उर्फ मोटू पिता रामउजागर जयसवाल उम्र 35 साल निवासी जर्रा टोला थाना कोतमा के विरूध्द धारा 08/20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर उनके कब्जे अवैध मादक पदार्थ गांजा 02.70 किलो ग्राम कीमती 21000/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल जप्त किया गया एवं गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी उम्र 36 साल निवासी ग्राम खोड़री एवं दुसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम हेमराज जयसवाल उर्फ मोटू पिता रामउजागर जयसवाल उम्र 35 साल निवासी जर्रा टोला को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि सुखीनंद यादव , प्र0आर0 संजीव त्रिपाठी, प्र0आर0 ज्ञानेन्द्र पासी, आर. अभय त्रिपाठी, आर. महेश साहू , आर. नत्थूलाल ,आर संजय द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही है।

Previous Post Next Post