गर्मी धूप देख़कर प्रदेश भर में कलेक्टरों ने या तो समय बदला या की स्कूलो की छुट्टी,,,
गर्मी के तीखे तेवर,अब तक नहीं बदला स्कूलों का समय,,,
Junaid khan - शहडोल। गर्मी के तीखे तेवर लोगों को परेशान कर रहे हैं। प्रदेश के अन्य दूसरे जिलों में कलेक्टर ने स्कूलों के समय बदल दिए हैं, लेकिन शहडोल में अभी तक स्कूलों का समय परिवर्तन नहीं किया गया है। गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे हैं और इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने धूप से बचकर रहने की सलाह देते हुए एडवायजरी जारी की है, लेकिन हालत अब दिन पर दिन खराब होते जाएंगे। दिन के समय रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में यह और अधिक बढ़ेगा। प्रदेश के बाकी जिलों में स्कूलों को दोपहर 12 बजे तक ही खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं पर शहडोल जिले में अभी इस तरह के आदेश जारी नहीं हो पाए हैं। जेठ जैसी दोपहरी हो रही इन दिनोंः इस समय वैशाख का महीना चल रहा है लेकिन सूरज की तपन जेठ के महीने जैसी है। गर्मी अभी से बेहाल करने पर उतारू है। दिन में लू चलना शुरू हो गई है। रात में न्यूनतम पारा 24 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। अभी तक तो दिन में ही गर्मी का प्रकोप था। तीन दिन तक रात भी अधिक गर्म हो रही हैं। रात का न्यूनतम तापमान 3.5 डिसे उछला और 24 डिसे पर पहुंच गया। यह तापमान वहीं दिन में तापमान 42 डिग्री पर आ गया है। तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
बार-बार बिजली गुल होने से लोग परेशान
बिजली गुल होने की समस्या से रहवासी परेशान हैं। शहर में इन दिनों बार बार बिजली बंद होने की शिकायत लोगों द्वारा की जा रही हैं। लोगों ने बताया कि रात को बिजली बंद होने का कोई समय निश्चित नहीं है। कभी भी बिजली बंद हो जाती है। कई बार तो घंटों लोगों को परेशान होना पड़ता है। गर्मी के चलते बार बार बंद हो रही बिजली के कारण रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर ओवर लोड होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। पांडवनगर निवासी अखंड प्रताप सिंह का भी कहना है कि शिकायत करने के बाद बिजली अफसर ध्यान नहीं देते हैं।
डाक्टर बोले धूप से बचाव करें
जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डा. शिल्पी सराफ का कहना है कि धूप से खुद को बचाकर रखें। धूप में अगर बहुत जरूरी है कि जाना ही है तो सिर पर गमछा तौलिया ढंक कर निकलें। धूप का चश्मा लगाकर निकलें। आंखों को सूरज की तेज रोशनी से खतरा हो सकता है। शरीर को पूरे कपड़ों से ढककर रखें। हर आधा घंटे में पानी पीते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।
समाजसेवी जुटे लोगों को पानी पिलाने में
भीषण गर्मी को देखते हुए सबसे ज्यादा पुण्य का काम लोगों को पानी पिलाना है। इस समय समाजसेवी संगठन इस कार्य को करने में जुटे हैं। रेलवे स्टेशन पर सोई सेवा संगठन, रोटरी क्लब, हरे माधव सेवा संगठन सहित तमाम लोग इस समय ट्रेन रुकने पर लोगों को पानी पिलाने की सेवा दे रहे हैं। सोझरी रसोई भी इसमें जुटी है। सेवादार सुबह से ही इस काम में जुट जाते हैं और ट्रेन के आने के समय अपनी सेवाएं देते हुए देखे जा रहे हैं।