रात्रि में घर की सीढ़ियों से गिर कर घायल हुए बुजुर्ग को डायल 100 ने अस्पताल पहुँचा

रात्रि में घर की सीढ़ियों से गिर कर घायल हुए बुजुर्ग को डायल 100 ने अस्पताल पहुँचाया


Junaid khan -शहडोल। के थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत विचारपुर निवासी कॉलर सीढ़ियों से गिर कर घायल हो गये हैं, आपात पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 10-05-2025 को रात्रि में प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सोहागपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया, डायल-100 में पदस्थ आरक्षक राजेंद्र शुक्ला एवं पायलेट जय भान सिंह ने मौके पर पहुँचकर बताया नामदेव सिंह, उम्र 54 साल, निवासी विचारपुर, अपने घर में सीढ़ियों से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। कॉलर नामदेव सिंह जी को डायल-100 एफ.आर.व्ही. द्वारा अल्पतम समय में अस्पताल पहुँचाया गया जिससे समय पर उपचार मिल सका। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा डायल-100 टीम द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता, तत्परता एवं समर्पण प्रशंसनीय है। ऐसे कार्य समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और शशक्त करते हैं।

Previous Post Next Post