कोतवाली पुलिस द्वारा NDPS ACT. का फरार आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस द्वारा NDPS ACT. का फरार आरोपी गिरफ्तार 


Junaid khan - शहडोल। थाना कोतवाली द्वारा दिनांक 26/12/2024 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हई कि पंकज प्रजापति नाम का व्यक्ति के बैग में कफी मात्रा में अवैध नशीली सिरप विक्रय करने के लिए केन्द्रीय विद्यालय के पीछे जंगल तरफ खड़ा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा बताए हुए स्थान पर घेराबंदी कर पकड़कर पूछतांछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पंकज प्रजापति बताया एवं तलाशी लेने पर उसके बैंग में 20 नग अवैध नशीली कफ सिरप होना पाया गया। उक्त कार्यवाही पर थाना कोतवाली द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, प्रकरण में आरोपी संतोष उर्फ लखनलाल प्रजापति, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम कुंआ, थाना पपौंध, जिला शहडोल घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा 10,000 रु. के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की पता-तलाश एवं गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जिसपर आरोपी संतोष उर्फ लखनलाल प्रजापति, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम कुंआ, थाना पपौंध, जिला शहडोल को दिनांक 10.05.25 को कोतवाली पुलिस द्वारा ब्यौहारी, शहडोल से गिरफ्तार किया गया एवं आज दिनांक 11.05.25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उकत कार्यवाही में थाना प्राभारी कोतवाली निरी. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उ.नि. सुरेश रैदास, सउनि. कामता पयासी, प्र.आर. गिरीश मिश्रा एवं आर. आलोक मिंज की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post