जिले में पर्यात्प खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल तथा घरेलू गैस की उपलब्धता पर सतत निगरानी रखी जाएगी
Junaid khan - शहडोल। 11 मई 2025- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ केदार सिंह ने जिला आपूर्ति नियंत्रक शहडोल को पत्र जारी किया है कि वर्तमान की अप्रत्याशित परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत आपात परिस्थिति में जिले में पर्याप्त खाद्य सामग्री की सतत आपूर्ति सामान्य जनमानस तक सुलभ रहे। जिले में पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता की जाए। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाय कि लोग खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक भण्डारण नहीं करें तथा जमाखोरों पर सतत निगरानी रखी जाये।
Tags
SHAHDOL