दिव्यांशी मरावी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 95 प्रतिशत अंको के साथ की उत्तीर्ण

दिव्यांशी मरावी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 95 प्रतिशत अंको के साथ की उत्तीर्ण 


Junaid khan - शहडोल। 16 मई 2025- संभागीय मुख्यलाय शहडोल के गुड शेपर्ड कन्वेंट में अध्यनरत छात्रा दिव्यांशी मरावी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दिव्यांशी की इस उपलब्धि से विद्यालय, परिवार में हर्ष की लहर है। उनकी इस सफलता का श्रेय वह नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास, माता-पिता के आशीर्वाद तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन को देती हैं। दिव्यांशी मरावी ने कहा कि  मै आईएएस बनना चाहती हूं जिसके लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी हूं। विद्यालय के प्राचार्य ने दिव्यांशी को बधाई देते हुए कहा कि वह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। दिव्यांशी के पिता श्री अशोक मरावी ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उसकी कठिन मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। दिव्यांशी की इस उपलब्धि से यह सिद्ध होता है कि समर्पण और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। समाज में बेटियों की यह सफलता एक सकारात्मक संदेश देती है। ज्ञात हो कि दिव्यांशी मरावी के पिता श्री अशोक मरावी जनपद पंचायत जयसिंहनगर में एसडीओ के पद पर पदस्थ है।

Previous Post Next Post