आपरेशन सिंदूर-आकाशवाणी शहडोल प्रसारित करेगा आम जनता के विचार

आपरेशन सिंदूर-आकाशवाणी शहडोल प्रसारित करेगा आम जनता के विचार 


Junaid khan - शहडोल। आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है उसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है। अब आकाशवाणी केंद्र ने नगर के आम नागरिकों के विचार इस आपरेशन सिंदूर को लेकर आमंत्रित किए हैं। लोगों के विचारों को आकाशवाणी शहडोल स्थानीय कार्यक्रमों के बीच-बीच में प्रसारित करेगा। कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी शहडोल अविनाश - दिवाकर ने कहा है कि नगर के आम नागरिक आपरेशन सिंदूर में भारत और भारतीय सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम पर अपने विचार, अपने अनुभव प्रस्तुत कर सकते हैं। अपने विचार हिंदी, बघेली में स्वयं रिकार्ड कर या आकाशवाणी शहडोल में ईमेल कर या फिर वाट्सएप नंबर 8319583589 पर मैसेज करके प्रेषित कर रिकार्ड करवा सकते हैं। संदेश में सबसे पहले अपना संक्षिप्त परिचय दें अपने स्थान का नाम बताएं।

Previous Post Next Post