स्टोर में एक्स-रे फिल्म उपलब्ध फिर भी अस्पताल को नहीं दी

हर रोज 100 से अधिक फिल्म की खपत,सप्ताह में दे रहे सिर्फ 150 फिल्म 


Junaid khan - शहडोल।जिला चिकित्सालय में प्रबंधन व स्टोर कीपर की उदासीनता के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। एक्सरे फिल्म की उपलब्धता होने के बाद भी एक्सरे विभाग को समय पर फिल्म उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। यही कारण है कि गुरुवार को अस्पताल में कई मरीजों को एक्सरे के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली और उन्हें बिना उपचार के ही वापस जाना पड़ा। जबकि अस्पताल के स्टोर में करीब 1500 एक्सरे फिल्म उपलब्ध थे। जब यह मामला तूल पकड़ा तो शुक्रवार को आनन-फानन में 1 पैकेट यानी 150 एक्सरे फिल्म विभाग को उपलब्ध कराया गया। वहीं दिन भर अस्पताल प्रबंधन, स्टोर कीपर एवं एक्सरे विभाग के कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर लापरवाही पर पर्दा डालते रहे।

1500 एक्सरे फिल्म का स्टॉक 

शुक्रवार को अस्पताल प्रबंधन ने बातचीत में बताया कि स्टोर में 10 पैकेट यानी 1500 एक्सरे फिल्म का स्टॉक है। इसमें 5 पैकेट मेडिकल कॉलेज से मंगाना बताया गया। प्रबंधन व स्टोर के पास सिर्फ एक्सरे की डिमांड की जानकारी उपलब्ध है, जबकि डिमांड के विरुद्ध कितना प्राप्त हुआ इसकी जानकारी नहीं होना बताया गया। इससे साफ है कि स्टोर प्रभारी की उदासीनता के कारण अस्पताल की व्यवस्था चौपट हो रही है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। स्टोर में एक्सरे फिल्म के लिए अलग-अलग डिमांड भेजना बताया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ शिल्पी सराफ ने बताया कि 30 अप्रैल 2024 को एक वर्ष के लिए 300 पैकेट यानी कुल 45000 फिल्म की डिमांड भेजी गई। वहीं 13 नवम्बर 2024 को 25 पैकेट की डिमांड भेजी गई, इसके बाद 14 मई को 20 पकैट की डिमांड भेजना बताया जा रहा है। जबकि डिमांड के विरुद्ध कितना प्राप्त हुआ इसकी जानकारी नहीं है। मांगा जवाब अखबार में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए सीएमएचओ ने शुक्रवार को सिविल सर्जन को दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिलने से इलाज में परेशानी हुई है, इसकी वास्तुस्थिति प्रस्तुत करें।

इनका कहना है

अस्पताल में मरीजों को एक्सरे की रिपोर्ट नहीं मिलने से हुई परेशानी को लेकर सीएस को पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है। संतोषजन जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 डॉ. राजेश मिश्रा, सीएमएचओ जिला शहडोल

Previous Post Next Post