अभिभावकों से केवी के सुरक्षाकर्मी ने किया दुर्व्यवहार लगे आरोप,कलेक्टर व प्राचार्य से हुई शिकायत

अभिभावकों से केवी के सुरक्षाकर्मी ने किया दुर्व्यवहार लगे आरोप,कलेक्टर व प्राचार्य से हुई शिकायत 


Junaid khan - शहडोल। केन्द्रीय विद्यालय शहडोल में सेवारत एक सुरक्षा कर्मी के ऊपर अभिभावकों के साथ अमर्यादित व अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अभिभावक द्वारा इसकी लिखित शिकायत विद्द्यालय के प्राचार्य के साथ साथ कलेक्टर से की गयी है। जिसके माध्यम से उक्त गार्ड के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गयी है। शिकायत में एक महिला अभिभावक द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि उनका बेटा केन्द्रीय विद्द्याली शहडोल में कक्षा पांचवी में पढता है। बीते दिवस वह किसी जरुरी कार्य में व्यस्तता के कारण अपने बच्चे को टिफिन विद्यालय के समय पर सुबह नही दे पायी। जिसके बाद फ्री होकर मै प्रातः लगभग 9 बजे जब मैं विद्यालय गेट पर अपने बालक के लिए टिफिन देने गई ,तब उस समय ड्यूटी पर मौजूद गार्ड द्वारा यह कह कर टिफिन लेने से साफ मना कर दिया कि प्रिंसिपल का आदेश है कि बाद में टिफिन लाने पर नही लिया जाएगा। जिस पर मेरे द्वारा बार बार अनुरोध किया गया कि प्रिंसपल से मुझे मिलने दिया जाय या बात कराई जाय। जिस पर उस समय ड्यूटी में मैजूदा गार्ड द्वारा मेरे साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बत्तमीजी से बात की गई और मेरे द्वारा कई बार निवेदन करने के बावजूद भी प्रिंसिपल से भी नही मिलने दिया। तब मेरे द्वारा विद्यालय की एक प्रधानाध्यापिका से फोन पर इस बात व्यवहार की जानकारी दी गई जिस पर मैडम द्वारा फोन पर निर्देश देने पर गार्ड द्वारा टिफिन लिया गया। परन्तु इसके उपरांत भी गार्ड द्वारा प्रिंसिपल का आदेश बताकर लगातार अभद्र व्यवहार किया जाता रहा था। केन्द्रीय विद्यालय संस्थान में गार्ड द्वारा अभिभावक के प्रति इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है। हम केन्द्रीय विद्यालय से एक अभिभावक के प्रति सभ्यतापूर्ण व्यवहार की उम्मीद करते है। कोई भी अभिभावक यह नही चहेगा कि उसका बच्चा भूखा रहे। परन्तु किसी मजबूरीवश टिफिन बाटल या अन्य जरूरी सामान छूट सकता है। ऐसी स्थित में तरह सुरक्षाकर्मी के द्वारा किसी भी अभिभावक के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया जाना कतई उचित नहीं है। इसलिए ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो ,इसके लिए विधिवत लिखित में अभिभावकों को नियमो से अवगत कराते हुए दोषी गार्ड के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।

Previous Post Next Post