प्रकरणों के निराकरण में उमरिया पीछे,कमिश्नर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में भी लापरवाही

प्रकरणों के निराकरण में उमरिया पीछे,कमिश्नर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में भी लापरवाही


Junaid khan - शहडोल। राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों के कारण नागरिकों की परेशानी कम हो सके, इसके लिए कमिश्नर सुरभि गुप्ता द्वारा संभाग के तीनों जिले शहडोल, उमरिया व अनूपपुर में विशेष राजस्व अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। 20 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाले अभियान में 08 मई तक 53.32 प्रतिशत प्रगति के साथ उमरिया जिला सबसे पीछे रहा। यहां 5 हजार 261 प्रकरणों में 2 हजार 805 प्रकरणों का ही निराकरण हो सका है। इसी प्रकार शहडोल जिले में लंबित 7 हजार 563 प्रकरणों में से 4 हजार 773 प्रकरणों का निराकरण कर 63.11 और अनूपपुर जिले में लंबित 6 हजार 111 प्रकरणों में से 3 हजार 498 प्रकरणों का निराकरण कर प्रगति 57.24 प्रतिशत है। संभाग में विशेष राजस्व अभियान में निराकरण का प्रतिशत 58.49 है। उल्लेखनीय है कि संभाग के तीनों जिले में राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से राजस्व मामलों का निराकरण करने अभियान चलाया है।

Previous Post Next Post