सूदखोर से परेशान व्यापारी की आत्महत्या के डेढ़ माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा- मर्ग कायम कर जुटाए जा रहे तथ्य 


Junaid khan - शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के दिगम्बर कॉम्प्लेक्स में सूदखोरों से परेशान कपड़ा व्यापारी श्रेयांस जैन (45) द्वारा 12 मार्च को आत्महत्या किए जाने के डेढ़ माह बाद भी पुलिस सूदखोरों का पता नहीं लगा सकी। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। दूसरी ओर श्रेयांस की दुकान की आसपास के व्यापारी बता रहे हैं कि उसे सूदखोर लगातार परेशान कर रहे थे। श्रेयांस ने सुसाइड नोट में भी कर्ज लेने के बाद सूदखोरों द्वारा परेशान किए जाने के साथ ही परेशानी से बीमार पड़ने और सोसाइड किए जाने की बात कही थी। श्रेयांस तीन साल पहले जबलपुर से आकर शहडोल में कपड़ा का कारोबार करते थे। सुसाइड नोट में श्रेयांस ने लिखा था कि वो कर्ज के तले दबे थे। उन्होंने ब्याज में पैसा ले रखा था, कर्जदार परेशान किया करते थे। बताया जा रहा है कि मामले जुड़े सूदखोर बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।

Previous Post Next Post