भारत सरकार के नीति आयोग के आकांक्षी ब्लाक गोहपारू के प्रभारी ने आकांक्षी ब्लाक गोहपारू का किया भ्रमण

सकारात्मक सोच के साथ मैदानी अमला अपने दायित्वो की ले जवाबदेही- आकांक्षी ब्लाक प्रभारी अभिषेक केशरवानी 



Junaid khan - शहडोल। 20 दिसम्बर 2025- भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा जिले के गोहपारू जनपद पंचायत को आकांक्षी ब्लाक के रूप में चयनित किया गया है। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जनपद पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, बैंक तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के पैरामीटर तय कर निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय-सीमा में करने का दायित्व सौंपा है। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लाक गोहपारू के लिए श्री अभिषेक केशरवानी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने नीति आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के लिए निर्धारित योजनाओं के पैरामीटर की मैदानी हकीकत की जानकारी प्राप्त करने के लिए गोहपारू जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, शैक्षणिक संस्थाओं का भ्रमण किया तथा हितग्राहियों से रूबरू जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आकांक्षी ब्लाक गोहपारू के प्रभारी अधिकारी श्री अभिषेक केशरवानी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं माध्यम से नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकों एवं पैरामीटर के आधार पर विभागीय उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मैदानी अमले द्वारा सतत रूप से सकारात्मक कार्य किया जा रहा है। आपने कहा कि जिन पैरामीटर को पूरा करने में कमी रह गई है, उसके लिए मैदानी अमला स्वयं जवाबदारी लेकर जिले की रैंक को और ऊपर लाने का कार्य करे। आपने कहा कि पैरामीटर को पूरा करने के लिए योजनाआंें के क्रियान्वयन एवं तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, उनकी जानकारी लिखित रूप में उपलब्ध करा दें जिससे उनका निराकरण कराया जा सके। आपने विभिन्न विभागों एवं योजनाओं के इंडकेटर में सतत रूप से प्रगति लाने की समझाइस दी। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि नीति आयेाग द्वारा निर्धारित पैरामीटर के साथ ही शासन की अन्य योजनाअेां में भी मैदानी अमला प्रगति लाने के लिए सतत रूप से कार्य करे। उन्होंने कहा कि आकांक्षी ब्लाक गोहपारू के साथ ही जिले के अन्य ब्लाको में भी जवाबदारी के साथ कार्य करके प्रगति लाई जा सकती है। कलेक्टर ने कहा कि कई इंडकेटर में अच्छा काम होने के बावजूद समय पर डाटा फीडिंग नहीं होने से परिणाम परलक्षित नहीं हो पा रहे हैं। इसका निराकरण शीघ्र ही करा लिया जाएगा। इसके साथ ही जिन पैरामीटर में अच्छा काम हुआ है, किन्तु लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं उन कार्र्याें को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लाक गोहपारू के प्रभारी को मानीटरिंग एवं मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति सहित स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, बैंक तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला एवं ब्लाक प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post