दुग्ध समृध्दि संपर्क अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ

पशुपालन एवं डेयरी विभाग का मैदानी अमलाघर-घर पशुपालकों से कर रहे सम्पर्क 


Junaid khan - शहडोल। शनिवार, 20 दिसम्बर 2025, को जिले में दुग्ध समृध्दि सम्पर्क अभियान का दूसरा चरण 17 दिसंबर से प्रारम्भ हो गया है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ० अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पशुपालकों की आय बढ़ाने और दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जिले में 17 दिसंबर 2025 से दुग्ध समृध्दि सम्पर्क अभियान का द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय अमले व्दारा गाँव-गाँव पशुपालको से व्यक्तिशः सम्पर्क कर रहे हैं। अभियान के तहत जयसिंहनगर विकासखण्ड के ग्राम सन्नौसी निवासी पशुपालक अमृतलाल पटेल, से पशुपालन विभाग के मैदानी कार्यकर्ता मैत्री मनसुखलाल पटेल, ने संपर्क कर उन्हें संतुलित पशु पोषण आहार, टीकाकरण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार एवं सेक्स शॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में लाभ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुपालन किसान एवं पशुपालकों की अर्थव्यवस्था का आधार है। उन्नत पशुपालन के माध्यम से जहां दूध का उत्पादन बढ़ने से आपकी आय बढ़ेगी वहीं गौवंश के गोबर से जैविक खाद का निर्माण कर तथा गौमूत्र से कीटनाशक दवाओं का निर्माण कर खेती की लागत को कम किया जा सकता है। साथ ही रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों से मिट्टी को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकता है।

Previous Post Next Post