रेलवे कर्मचारी की बाइक में बदमाशों ने लगाई आग
Junaid khan - शहडोल। बंधवावारा रेलवे स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी की मोटर सायकल में बदमाशों ने आग लगा दी, जिससे बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पीड़ित ने घटना की शिकायत पाली थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित नीरज सिंह दाहिया 41 वर्ष निवासी वार्ड 21 शहडोल ने बताया कि वह रेलवे में ट्रैकमैन-2 के पद पर बंधवाबारा में पदस्थ है, 7 मई को वह बाइक से ड्यूटी गया था। बंधवाबारा एवं घुनघुटी स्टेशन के बीच वह बाइक खड़ी कर ट्रैक में निरीक्षण का काम करने चला गया। इसी बीच उसके साथी कर्मचारी ने जानकारी दी कि बाइक में किसी ने आग लगा दी है। मौके पर पहुंचकर देखा तो पूरी बाइक जलकर खाक हो चुकी थी।
Tags
SHAHDOL