पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत 06 स्थानों पर कार्यवाही अवैध शराब जप्त
Junaid khan - शहडोल। 09 मई 2025- शहडोल जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। अभियान के अंतर्गत 07 मई 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 06 स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई में 33 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई, जिसकी कुल कीमत 3,300 रु. है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
Tags
SHAHDOL