कलेक्टर ने सविता सोंधिया की सुनी समस्या, निराकरण के दिए निर्देश
Junaid khan - शहडोल। 17 मई 2025- संभागीय मुख्यालय शहडोल के पाण्डवनगर निवासी सविता सोधिया ने कलेक्टर कार्यालय के पहुंचकर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि मेरे लड़के का अभी तक जाति प्रमाण पत्र नही बना है, मेरे लड़के का जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाए। जिस पर शहडोल जिले के संवेदनशील कलेक्टर ने सविता सोंधिया की समस्या सुनी तथा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश संबंधित को दिए।
Tags
SHAHDOL