कम पड़ने लगा ओपीडी पर्ची कक्ष का शेड
Junaid khan - शहडोल। नगर संवाददाता शहडोल लगता है जिला चिकित्सालय प्रबंधन को मरीजों व परिजनों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, तभी तो भीषण गर्मी में मरीजों या परिजनों को धूप में खड़े होकर पर्ची कटाने पड़ रही है। सोमवार को सुबह 11.30 बजे कड़ी धूप से बचने के लिए कुछ परिजन छाता लगाकर पर्ची कटाने लाइन में खड़े रहे। बारिश के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है। गौरतलब है कि अस्पताल में बदले मौसम के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ओपीडी पर्ची कक्ष के सामने बना सेड काफी छोटा है, इसके नीचे एक बार में 10-12 की संख्या में लोग ही आ पाते हैं। यह समस्या तब से बनी हुई है, जब पर्ची के लिए दूसरी जगह व्यवस्था बनाई गई है। लोगों का कहना है कि कायाकल्प के नाम पर करोड़ों रुपए बाहरी रंग रोगन पर खर्च किए गए, साहब के चेंबरों को एसी बनाया गया, सहायक प्रबंधक कक्ष में लाखों खर्च हो रहे हैं, वहीं जिनके लिए अस्पताल है उन्हीं मरीजों की सुविधा को लेकर प्रबंधन द्वारा अनदेखी की जा रही है।
Tags
SHAHDOL