भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग,दो की मौत,घायल किशोरी का इलाज जारी

भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग,दो की मौत,घायल किशोरी का इलाज जारी 


Junaid khan - शहडोल। जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनसुकली मे बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमे एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं मे छलांग लगा दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बहन को गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अंजू बैगा अपनी मझली बहन व छोटे भाई रितेश के साथ बनसुकली मे रहती थी। ये तीनो अनाथ थे। मंगलवार को अचानक इन सभी ने खेत पर बने मकान के पास कुएं मे एक साथ छलांग लगा दी। इस हादसे मे रितेश बैगा (छोटा भाई) और अंजू बैगा (बड़ी बहन) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरी बहन गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से दोनों शवों को निकाला गया। समय रहते किये गए प्रयास की वजह से एक युवती की जान बच गई।

अनाथ थे तीनों बच्चे

बताया गया है कि ये तीनों बच्चों के माता-पिता नहीं थे। समझा जाता है कि आर्थिक तंगी या अकेलेपन के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।।इस बीच सीधी जिले की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दो बच्चों के शव बरामद कर लिये गए हैं। घटना की विवेचना और आगे की कार्यवाही जारी है।

Previous Post Next Post