ईद उल अजहा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर के दिनांक 07.06.2025 को ईद-जुहा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक थाना राजेन्द्रग्राम में तहसीलदार गैरी शंकर शर्मा, थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला , किशान संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता,विश्व हिंदू परिसद एवं बजरंग दल के संगठन के सदस्य, सचिव फूल सिहं मरावी, सरपंच अर्जुन सिंह परस्ते , एडवोकेट मो. रजा , पत्रकार गण, गणमान्य नागरिकों सहित कुल 30-35 लोग उपस्थित रहे। बैठक में ईद-जुहा त्योहार शांति पूर्वक बनाने हेतु चर्चा की गयी।
Tags
SHAHDOL
