कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। दिनांक 20.12.2025 फरियादी प्रतीक सराफ निवासी वार्ड क्रमांक 8/11 पंचायती मंदिर के पास थाना कोतवाली शहडोल द्वारा को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 19-20.12.2025 की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी दुकान का शटर खोलकर गल्ला (पेटी) में रखे नगद रुपये एवं आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। फरियादी द्वारा दुकान एवं मोहल्ले में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज देखने पर एक व्यक्ति द्वारा चेहरे पर नकाब बांधकर चोरी करना पाया गया, जिसकी पहचान मोहल्ले के लोगों द्वारा आयुष उर्फ दीपक ताम्रकार निवासी पंचायती मंदिर के पास शहडोल के रूप में की गई। चोरी गए कुल मशरूका 15,000/- रुपये शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित विवेचना करते हुए आरोपी आयुष उर्फ दीपक ताम्रकार पिता अजय ताम्रकार उम्र 24 वर्ष निवासी पंचायती मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला शहडोल को दिनांक 22.12.2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 750/- रुपये नगद जप्त किए गए। गिरफ्तारी एवं जप्ती उपरांत आरोपी को विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में सउनि. कन्हैयालाल, लक्ष्मी प्रसाद, आर. विनोद सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
