शासकीय महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं पर एनएसयूआई का जोरदार प्रदर्शन, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बाउंड्री वॉल निर्माण, बस सुविधा और जर्जर सड़क बनी छात्रों की सबसे बड़ी समस्या



Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले उमरिया में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला उमरिया के अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में आज चंदिया महाविद्यालय की गंभीर समस्याओं को लेकर शासकीय चंदिया महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक, यातायात एवं सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि चंदिया महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी है, जिसके चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। वहीं दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को बस सुविधा न होने के कारण रोज़ाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय नेशनल हाईवे-43 से लगभग 700 से 800 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन सड़क का निर्माण न होने एवं सड़क की बदहाली के कारण छात्र-छात्राओं का आना-जाना बेहद जोखिम भरा हो गया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए। महाविद्यालय परिसर के चारों ओर बाउंड्री वॉल निर्माण की भी मांग की गई।

छात्रों की शिक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-मो.असलम शेर

इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम शेर ने कहा कि चंदिया महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव छात्रों के भविष्य के साथ खुला अन्याय है। स्टाफ की कमी, बस व्यवस्था का न होना और जर्जर सड़क जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। एनएसयूआई छात्रों की आवाज़ है और यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एनएसयूआई शिक्षा के अधिकार से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होने देगी और छात्र हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत तिवारी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष आकाश द्विवेदी, शासकीय रणविजय प्रताप सिंह कॉलेज अध्यक्ष अनुज वर्मा, चंदिया कॉलेज अध्यक्ष शिवम साहू, शीतल प्रताप सिंह कॉलेज अध्यक्ष अनुराग तिवारी, उपाध्यक्ष आयुष सोनी सहित एनएसयूआई के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post