वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: लोमड़ी की पूंछ व जबड़ा जब्त, शहडोल में वन अपराध दर्ज

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: लोमड़ी की पूंछ व जबड़ा जब्त, शहडोल में वन अपराध दर्ज 


Junaid khan - शहडोल। लालपुर हवाई पट्टी के पास तंबू बनाकर रहने वाले एक युवक के पास से वन्य प्राणी लोमड़ी के अवशेष पाए गए। वन संरक्षक वन अनुपम कुमार सहाय के निर्देशन एवं डीएफओ श्रद्धा पन्द्रे के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बुढ़ार-शहडोल मार्ग लालपुर हवाई पट्टी के पास तम्बू के अन्दर डाग स्क्वायड एवं वन कर्मचारियों से. सर्चिग कराई गई। जिसमें लोमड़ी की 1 नग पूंछ तथा दांत जबड़ा सहित 2 नग जब्त कराया गया। आरोपी बुधीराम पिता बिरूराम सिकारी ग्राम बेलदगी थाना लखनपुर तहसील लखनपुर जिला सरगुजा (छग) को गिरफ्तार कर परिक्षेत्र कार्यालय बुढ़ार लाया गया। आरोपी के विरूद्ध वन अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ार के समक्ष पेश किया गया। इसी प्रकार वन परिक्षेत्र बुढ़ार के बीट अमलई रूंगटा मोड़ में वन स्टाफ द्वारा गश्ती के दौरान अवैध रूप से कोयला परिवहन करते 4 व्यक्तियों को 4 साईकल तथा 16 बोरी कोयले के साथ पकड़ा गया। जिसमें 3 आरोपी मौके से फरार हो गये, 1 आरोपी शिवम सिंह निवासी पंचवटी बुढ़ार को गिरफ्तार किया गया।

Previous Post Next Post