अवैध खनिज चोरी के विरूद्ध कार्यवाही, ट्रैक्टर मय रेत लोड जप्त
Junaid khan - शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही का निर्देश अधीनस्थ स्टाफ को दिया जा रहा है उसी क्रम मे शहडोल पुलिस को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले ट्रेक्टर मय रेत लोड ट्राली के जप्त की गई। थाना जैतपुर में दिनांक 17.06.2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि कुनुक नदी गलहथा नेमुहा टोला में एक ट्रैक्टर से अवैध रूप से रेत लोड कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा तस्दीक हेतु गलहथा नेमुहा टोला पहुंचे जहां एक ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली के आते दिखा। ट्रैक्टर चालक पुलिस को आता देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जिस पर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली के जप्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध बीएनएस. एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर के नेतृत्व में सउनि० सूर्यप्रताप सिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
