लापरवाही-द्वतीय पेपर आउट होने के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाई आवाज

लापरवाही-द्वतीय पेपर आउट होने के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाई आवाज


Junaid khan - शहडोल। शासकीय महाविद्यालय गोहपारू जिला शहडोल में दिनांक 11/06/2025 को अर्थशास्त्र द्वतीय पेपर आउट होने के संबंध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद। विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते छात्र हित,समाज हित,राष्ट्र हित मे अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाता आ रहा है नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने बताया की शासकीय महाविद्यालय गोहपारू जिला शहडोल में दिनांक 11/06/2025 को होने वाला पेपर जो कि अर्थशास्त्र प्रथम पेपर था तथा उसकी जगह पर अर्थशास्त्र द्वतीय पेपर छात्रों को बांट दिया गया जो कि दिनांक 13/06/2025 को होना था। जिससे अर्थशास्त्र द्वतीय पेपर छात्रों ने पढ लिया है। तथा वह अपने निर्धारिय समय के पहले ही खोल दिया गया जिससे पेपर आउट हो गया है। परंतु महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा इस विषय को दवाया जा रहा है। जससे प्राचार्य पर कोई कार्यवाही न हो सके क्योंकि महाविद्यालय में केंद्राध्यक्ष खुद महाविद्यालय प्राचार्य है। आपसे आग्रह है कि आज ही इसकी जांच कर अर्थशास्त्र द्वतीय पेपर को निरस्त कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। प्रतिलिपि:-1.कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा। 2.अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा संभाग रीवा।3.प्राचार्य महोदय अग्रणी महाविद्यालय शहडोल।

Previous Post Next Post