विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के संस्थापक कोच रईस अहमद एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों का नवोदय विद्यालय वारासिवनी में भव्य सम्मान
Junaid khan - शहडोल। वारासिवनी, (बालाघाट) दिनांक 27 नवंबर 2025 ,जवाहर नवोदय विद्यालय पीएम श्री स्कूल वारासिवनी में "गति निर्धारक" कार्यक्रम के अंतर्गत मिनी ब्राज़ील विचारपुर के संस्थापक सहायक संचालक खेल पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी( एन आई एस) फुटबाल कोच रईस अहमद ,तथा बालाघाट जिले एवं नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों एवं वीरेंद्र बैगा मिनी ब्राज़ील विचारपुर के जर्मनी से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी को , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी बालाघाट,एसडीओपी, वारासिवनी अभिषेक चौधरी, स्कूल के प्राचार्य रणवीर सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया, साथ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रचार द्वारा कहा गया की रईस अहमद द्वारा कम संसाधन होने के बाद भी विचारपुर आदिवासी अंचल गांव के बालक ,बालिकाओं को उत्कृष्ट खेल का परीक्षण देखकर लगभग 70 से 80 राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए हैं जो प्रशंसनीय है,विचारपुर गांव आदिवासी अंचल के खिलाड़ियों को रूपांतरित करने हेतु अपना समर्पण, अनुशासन और राष्ट्र सेवा प्रशंसनी है, जिसकी चर्चा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान की बात में एवं अन्य स्थानों में की है, आपके पृथक प्रयासों से यहां के बच्चों को ने नई दिशा पाई है, विचारपुर गांव आज मिनी ब्राज़ील नाम से जाना जाता है, आपकी योगदान से अपने खेल ,शिक्षा ,विकास तीनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा इसकी सराहना आज देश एवं विदेश में हो रही है प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा यहां के खिलाड़ियों एवं कोच को जर्मनी जैसी जगह में अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है। अतिथियों, प्रशिक्षकों, विद्यालय स्टाफ,विद्यालय के विद्यार्थी ,अभिभावक की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हु। कार्यक्रम का संचालन अयाज अंसारी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराने में इनकी अहम भूमिका रही है।


