पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय की मनमानी एवं फीस में की गई बढ़ोत्तरी को लेकर अभाविप का आंदोलन
Junaid khan - शहडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल जिले के बुढार धनपुरी इकाई द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बुढार में मनमानी ढंग से बढ़ाई गई प्रवेश फीस एवं अन्य 23 विषयों को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को नगर सहमंत्री नवदीप पनिका द्वारा महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे इस प्रकार है।
1.यह है कि शंभूनाथ विश्वविद्यालय द्वारा UG प्रथम वर्ष की परीक्षाए तो अगस्त माह में संपन्न हुई परंतु आज दिनांक तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया। एवं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की मार्कशीट जो की तत्काल रूप से जारी किया जाए।
2.यह है कि महाविद्यालय द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के प्रवेश फीस में 1900 से 2000 की बढ़ोतरी की गई। जिसे तत्काल रूप से पूर्वानुसार करते हुए विद्यार्थियों से अधिक ली गई फीस उन्हें तत्काल रूप से वापस की जाए।
3.यह है कि महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस एवं बायोटेक्नोलॉजी के प्राध्यापक न होने के कारण विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल रूप से प्राध्यापक की उचित व्यवस्था की जाए।
4.यह है कि महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम जो की प्रवेश के समय कंप्यूटर रूम में तब्दील कर दिया गया था जो आज दिनांक तक कंप्यूटर रूम ही हैं जिसे तत्काल रूप से गर्ल्स कॉमन रूम बनाकर छात्रों के लिए खोला जाए एवं सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगवाई जाए।
5.यह है कि महाविद्यालय में प्रयोगिक कक्षाएं तो हैं परंतु प्रयोग संचालित नहीं हो रहे हैं जिसे तत्काल रूप से प्रत्येक विषयों के प्रयोग प्रारंभ कराए जाए।
6.यह है कि महाविद्यालय में लगातार कई बार ज्ञापन के बाद भी आज तक विद्यार्थियों को PVC I'D कार्ड उपलब्ध नई कराया गया जिसे तत्काल रूप से उपलब्ध कराया जाए।
7.यह है कि महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर CCTV कैमरे एवं अन्य गेटों के सामने CCTV कैमरे तत्काल रूप से लगवाये जाएं।
8.यह है कि महाविद्यालय कैंपस में निःशुल्क Wi-Fi सुविधा प्रारंभ की जाए।
9.यह है कि महाविद्यालय के लाइब्रेरी में NEP के अनुसार पुस्तके एवं E–लाइब्रेरी को सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाए।
10.यह है कि महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की सूचना पूर्व से नोटिस बोर्ड एवं व्हाट्सएप समूह में विद्यार्थीयो को दी जाए।
11.यह है कि महाविद्यालय में स्वच्छ पीने हेतु पानी की व्यवस्था की जाए एंव वॉटर कूलर, क्लास रूम एवं वॉशरूम की सफाई नियमित कराई जाए।
12.यह है कि महाविद्यालय में विद्यार्थीयो हेतु कम्प्यूटर लैब बनकर तैयार है परंतु सभी विद्यार्थी उसका उपयोग नहीं कर पा रहे जिसे तत्काल रूप से सभी विद्यार्थीयो के लिए प्रारंभ किया जाए एवं कम्प्यूटर लैब प्रभारी को बदला जाए।
13.यह है कि महाविद्यालय के अंदर आए दिन बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट गाली गलौज की जाती है। जिसको देखते हुए ड्रेस कोड का पालन कड़ाई से हो और बाहरी व्यक्तियों जो भी प्रवेश करे उनकी जानकारी मुख्य द्वार पर रजिस्टर में हो।
14.यह है कि महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र सहायता केंद्र स्थापित किया जाए जिससे बाहरी व्यक्तियों को वही से जानकारी प्रादन की जा सके।
15.यह है कि महाविद्यालय में कई बार ज्ञापन के पश्चात भी अधिक से अधिक वाहन महाविद्यालय के पीछे की ओर खड़े होते हैं जिसे ध्यान में लाते हुए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पार्किंग स्थान पर हो एवं पूर्व में आश्वासन के बाद भी पार्किंग शेड का निर्माण नहीं हुआ जिससे तत्काल रूप से कार्रवाई की जाए।
16.यह है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन के बाद भी बाटनिकल गार्डन जो की जनभागीदारी मद से निर्मित होना था परंतु आज दिनांक तक निमित नहीं हो सका जिसे तत्काल रूप से कार्रवाई की जाए।
17.यह है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व में श्वसन के बाद भी गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण होने के बाद आज दिनांक तक छात्राओं को रहने के लिए प्रारंभ नहीं किया गया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नोटिस निकल जाए और छात्राओं को तत्काल रूप से छात्रावास आवंटित किया जाए।
18.यह है कि महाविद्यालय में कक्षाओं का समय 11:00 से 4:00 तक रहते हैं परंतु महाविद्यालय की बस 3:00 के पूर्व महाविद्यालय से जाने के कारण बहुत से विद्यार्थी अपनी कक्षा छोड़ चले जाते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए बस के समय में परिवर्तन किया जाए जिससे कक्षाएं यथावत संचालित हो सके।
19.यह है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व में विद्यार्थियों को फील्ड विजिट कराया जाता था परंतु अब ऐसा नहीं दिया जाता जिसे ध्यान में लाते हुए तत्काल रूप से प्रारंभ किया जाए।
20.यह है कि महाविद्यालय मैं NCC एवं NSS दोनों ही टीमे संचालित हैं परंतु किसी भी कार्यक्रम में परेड के समय एक ही सेट बैंड होने के कारण बहुत से परेशानियां होती जिसे देखते हुए एक नवीन बैंड सेट उपलब्ध कराया जाए।
21.यह है कि महाविद्यालय में NSS की तीन यूनिट संचालित हैं जिसमें लगभग 300 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं परंतु अलग ड्रेस से सभी अलग-अलग दिखते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए NSS की एक निश्चित ड्रेस महाविद्यालय द्वारा लागू की जाए एवं उन्हें ट्रैकसूट उपलब्ध कराया जाए।
22.यह है की महाविद्यालय में NCC स्टोर रूम है जिसमें अत्यधिक कचरा डाला हुआ है जिसे तत्काल रूप से सफाई कराई जाए एवं NCC विद्यार्थियों के लिए NCC टीचिंग कक्षा की व्यवस्था की जाए।
23.यह है कि महाविद्यालय परिसर की बाउंड्री जिसकी ऊंचाई काफी कम है जिसमें महाविद्यालय प्रशासन ने अश्वासन दिया था कि इसके ऊपर तार की जाली लगेगी परंतु आज तक किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए बाउंड्री में तार की जाली लगाकर उसकी हाइट बढ़ाई जाए।
24.यह है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए नियम के अनुसार महाविद्यालय परिसर में सभी विषयों की कक्षाओं की समय सारणी बड़े से बैनर में लगाया जाए परंतु आज दिनांक तक महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं की गई जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए लगाया जाए।
अभाविप आपसे यह मांग करती है कि इन सभी विषयों को 15 दिवस के अंदर संज्ञान में नहीं लिया गया तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी
ज्ञापन में प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह, विभाग संयोजक अखिलेश सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख अंजली पांडेय, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अमन त्रिपाठी, अजय सिंह बैंस, महाविद्यालय अध्यक्ष ऋतुराज द्विवेदी, अनुराग गुप्ता , राशी मिश्रा, सृष्टि सिंह मरकाम, आयुष सेन, निश्चय साहू एवं अन्य कार्यकर्ता वा सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
