संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में 21 दिसम्बर को शहडोल में होगा आयोजन
Junaid Khan - शहडोल। रक्तदान कोई दान नहीं, यह तो मानवता का सम्मान है। इस उदात्त संदेश को आत्मसात करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में 16वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मानवता, सेवा एवं समर्पण की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है। आयोजकों के अनुसार यह रक्तदान शिविर दिनांक 21 दिसम्बर (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, होटल शुभम पैलेस, शहडोल में आयोजित होगा। शिविर का उद्देश्य जाति, धर्म और भाषा की सीमाओं से ऊपर उठकर विश्व बंधुत्व और मानव एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।
संत निरंकारी मिशन द्वारा वर्षों से चलाए जा रहे सेवा कार्यों की कड़ी में यह रक्तदान शिविर समाज के प्रति निःस्वार्थ समर्पण का प्रतीक है। आयोजन से जुड़े सेवादारों ने बताया कि रक्तदान के माध्यम से असंख्य जरूरतमंदों को जीवनदान मिलेगा, वहीं युवाओं में सेवा-भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की चेतना भी विकसित होगी। आयोजकों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, युवाओं एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस पावन अभियान में सहभागी बनें और बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उस अमर विचार को साकार करें। अपने लिए जिए तो क्या जिए, जीना वही मुबारक जो औरों के लिए जिया जाए। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा में योगदान देगा, बल्कि शहडोल को मानवता और सेवा की राजधानी के रूप में भी प्रतिष्ठित करेगा।
