नगर परिषद के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
Junaid khan - शहडोल। जयसिंहनगर। नगर परिषद जयसिंहनगर ने शहर में विकास और हरित भविष्य की दिशा में शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पानी टंकी, फूलमती रोड पर अमृत 2.0 और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 परियोजनाओं का भव्य भूमि पूजन किया। इस अवसर पर अमृत 2.0 के तहत शहर में हरित क्षेत्र विकास परियोजना के अंतर्गत पार्क निर्माण का भूमि पूजन किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 25 लाख रुपए है। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वीकृत उपयोगित जल प्रबंधन परियोजना (एस.टी.पी.) का भी भूमि पूजन हुआ, जिसकी लागत 2.32 करोड़ रुपए है।
मुख्य अतिथियों ने किया विकास कार्यों का समर्थन
भव्य समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा सिंह ने नगर परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये परियोजनाएँ शहरवासियों के लिए स्वच्छ जल और हरित क्षेत्र उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएंगी। विशिष्ट अतिथि श्रीमती अमिता चपरा ने भी नगर परिषद की जनता कल्याण और समर्पण को तारीफ के पात्र बताया।
नगर परिषद की अध्यक्ष ने जताई प्रतिबद्धता
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद जयसिंहनगर की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला चक्रधारी शुक्ला ने की। उन्होंने कहा कि यह भूमि पूजन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि नगर परिषद की जनता कल्याण और शहर के सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ये परियोजनाएँ शहरवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और जयसिंहनगर को स्वच्छ, हरित एवं समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी
इस कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष सम्पत कुमार मिश्रा, पार्षदगण, राजस्व विभाग के कर्मचारी, थाना स्टाफ और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशान्त सिंह ठाकुर के निर्देशन में संपन्न हुआ।

