समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म-हिमांशु तिवारी

समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म-हिमांशु तिवारी 


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले उमरिया में उमरिया- नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया दवाई शासकीय विद्यालय,बरबसपुर बिरसिंहपुर पाली में नशा मुक्ति जागरूकता, साइबर सतकर्ता एवं सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता विषयों पर विद्यार्थियों से संवाद किया गया एवं विद्यार्थियों को नशा न करने व नियमों का पालन करने के लिए जागरूक व प्रेरित कर शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्राचार्य मैथिलीशरण पांडे ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने साइबर की जानकारी देते हुए कहासाइबरक्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम कर बैठते हैं या इसका शिकार हो जाते हैं। अगर हम इसके प्रति जागरूक होंगे तो इससे हमें ही समाज को कोई नुकसान होगा। साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।उन्होंने सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया किट्रैफिक नियमों का सम्मान, शराब पीकर वाहन न चलाएं, सड़क के सबसे बड़े दुश्मन चार, नशा, नींद, रफ्तार और अधिक भार। इसके अलावा ज़ेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग करने संबंधित जागरूक किया। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए संकल्प लेना जरुरी है। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य मैथिली शरण पांडे ,शिक्षिका तनुजा पटेल,वीरेंद्र गर्ग,योगेंद्र प्रताप,वालंटियर हिमांशु तिवारी, राहुल सिंह व युवा टीम सदस्य एवं 250 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Previous Post Next Post