नाबालिग बालक की दस्तयाबी

नाबालिग बालक की दस्तयाबी 


Junaid khan - शहडोल। दिनांक 13/12/2025 को फ़रियादी द्वारा थाना जैतपुर में मौखिक सूचना दिया कि इसका लड़का दिनांक 25/10/2025 को स्कूल की जाने को कहकर घर में बिना बताए कही चला गया है। शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति लड़के को बहला फुसला कर भगा ले गया है फ़रियादी के सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं विवेचना के दौरान दिनांक 18/12/2025 को जैतपुर बस स्टेण्ड थाना जैतपुर में अपहृत को दस्तयाब कर विधिवत कार्यवाही उपरांत अपहृत को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जियाउलहक के नेतृत्व में, उनि. जीडी तिवारी, सउनि. इन्द्रजीत मरावी की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post