अटल जी के सपनों को प्रधानमंत्री मोदी कर रहे पूर्ण-सांसद हिमाद्री सिंह जी

जन्म शताब्दी वर्ष में अटल जी के विचारों को करें आत्मसात-चपरा जी



Junaid khan - शहडोल। भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल द्वारा अटल निलय’ जिला भाजपा कार्यालय मे भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित "अटल स्मृति पर्व" में उनके राष्ट्रवादी चिंतन, सुशासन की सुदृढ़ परंपरा तथा जीवनी पर आधारित प्रिदर्शनी का शुभारम्भ शहडोल लोकसभा क्षेत्र की संसद श्रीमती हिमाद्री सिंह जी द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ कर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही अटल जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई बुधवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने की इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रकाश जगवानी, जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष लोहानी एवं जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रभारी श्री मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री श्री अमित मिश्रा, पूर्व जिला महामंत्री श्री अनिल द्विवेदी एवं समस्त जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शहडोल लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल जी के सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं। अटल जी का सपना था कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने और हम सभी इसी पुनीत कार्य में लगे हुए हैं। अटल जी को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, परमाणु परीक्षण और महान राजनेता, महान कवि, लेखक के रूप में सदैव याद किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की अगुवाई में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी वर्ष पर अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। आजादी के महत्व और अटल जी की प्रेरणादाई जीवनी हम सभी को पढ़नी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे महान पुरुषों एवं शहीदों के जीवनी से प्रेरणा लेकर सदैव भारत को विश्व गुरु बनाने में जुटा हुआ है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि शहडोल जिले के 19 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर 25 दिसंबर को अटल जी जयंती मनाई जाएगी।

Previous Post Next Post