नगर पालिका शहडोल द्वारा आश्रय स्थल में आने वाले लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
Junaid Khan - शहडोल। दिनांक 24/12/2025 को शासन निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद शहडोल द्वारा संचालित आश्रय स्थल में रुकने वाले निराश्रित लोगों का ज़िला चिकित्सालय शहडोल के समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निःशुल्क दवाइया प्रदान की गई। ज़िला चिकित्सालय से मेडिकल ऑफिसर डॉ. गंगेश टांडिया एवं उनकी टीम के अलावा नगरपालिका से सिटी मैनेजर सत्यकाम मिश्रा श्रीमती प्रतीक्षा शुक्ला सिटी मैनेजर डूडा आश्रय स्थल के केयर टेकर ने इस पुण्य कार्य में सहभागिता की। इस स्वास्थ्य शिविर में हितग्राही विनय नगर पालिका परिषद शहडोल शासकीय चिकित्सालय शहडोल एवं प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया कहा कि जनकल्याण की ऐसी योजनाओं से निराश्रितों और आम लोगों का कल्याण हो रहा है। आप सभी इसी तरह जनहित के कार्य करते रहे।
