भूसा तिराहा के पास दो दुकान में लगी आग,सामान जलकर खाक
Junaid khan - शहडोल। सोहागपुर थानान्तर्गत बीती रात्रि दो दुकानों में आग लगने से पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग किन कारणों से लगी इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। जानकारी के अनुसार कमलेश यादव ने बताया कि उसकी सब्जी की दुकान थी, जिसके भरोसे वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की देर रात वह दुकान बंद कर, घर चला गया था। गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे वह दुकान पहुंचा जो उसमें आग लगी हुई थी। बगल में कपड़ो में प्रेस करने वाले बेचू रजक की दुकान में भी आग लगी हुई थी। दुकान में आग लगने की जानकारी उसने आस पास के लोगों को दी और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई गई। बताया गया कि बेचू रजक की प्रेस की दुकान में ग्राहकों के कई कीमती कपड़े रखे थे, जो जल गए हैं। इसी तरह कमलेश यादव की सब्जी की दुकान में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। बताया जा रहा है कि बुढ़ार थानान्तर्गत नगर पालिका धनपुरी के समीप गद्दा रजाई बनाने वाले की मशीन में आग लगने से मशीन समेत कई गद्दा रजाई जलकर खाक हो गए। बिहार निवासी जाबिर ने बताया कि पिछले एक माह से सड़क किनारे दुकान लगाकर वह कारोबार कर रहे थे। दुकान में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।
