ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा हेतु कड़े नियमों की मांग,शहडोल संभाग आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

इंडिगो एयरलाइंस से प्रभावित यात्रियों को मुआवजा दिलाने की उठी मांग 


Junaid khan - शहडोल। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला शहडोल के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष अनन्त पांडेय के नेतृत्व में शहडोल संभाग के कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता के द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें हाल ही में ग्राहकों के प्रति इंडिगो एयरलाइंस की मनमानी से उपजी अव्यवस्था एवं ग्राहकों को हुई आर्थिक एवं मानसिक पीड़ा की क्षतिपूर्ति करने तथा भविष्य में किसी भी एयरलाइन्स द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ग्राहकों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए इस हेतु भारत सरकार के सम्बंधित मंत्रालय द्वारा कड़े नियम बनाये जाएँ एवं इन अव्यवस्थाओं पर नियंत्रण हो यह अपील की गई। कमिश्नर श्रीमती सुरभी गुप्ता से इस संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष अनन्त पांडेय ने बताया कि ग्राहक पंचायत ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा एवं तुरंत न्याय हेतु निरंतर संकल्प बद्ध रहता है, शोषण मुक्त ग्राहक होगा तभी शोषण मुक्त भारत होगा, ग्राहक के बिना अर्थव्यवस्था अधूरी है क्योंकि ग्राहक ही अर्थव्यवस्था की धुरी है। कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता जी ने ग्राहकों के अधिकारों के प्रति सजग ग्राहक पंचायत की इस अपील को संबंधित मंत्रालय के लिए शीघ्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनन्त पांडेय, पार्यावरण आयाम प्रांत सह प्रमुख अजय मिश्रा, प्रांत कार्यसमिति सदस्य अजय धार्या जिला उपाध्यक्ष बाल्मीकि द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं जिला कार्यकारिणी के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला सचिव लखन अवस्थी ने दिया।

Previous Post Next Post