एक्टिवा चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। दिनांक 11.12.2025 को फरियादी शुभम नामदेव निवासी वार्ड क्रमांक 15 टिकुरी टोला बुढार थाना बुढार द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर की परछी से रात्रि के समय होंडा एक्टिवा 5G स्कूटी क्रमांक MP18 SA 2312 चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट पर थाना बुढार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक सिंह पिता स्व. विक्रम सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा रोड वार्ड क्रमांक 15 टिकुरी टोला बुढार थाना बुढार जिला शहडोल को चिन्हित कर दिनांक 25.12.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में, पुलिस टीम बुढार की महत्वीपूर्ण भूमिका रही।
