प्रशासन ने पुरा सहयोग किया मुस्लिमो ने प्रशासन को कहा धन्यवाद

शहडोल। दिनांक 22 अप्रेल 2023 को ईद का पर्व मनाया गया शहडोल संभाग में सभी ईदगाह और मासाजिद मे नमाज़ ईदुलफितर अदा कि गई देश कि तरक्की अमन चैन सलामती के लिए खुसुसी दुआएं कि गई। एव शहर कि शाही ईदगाह सोहागपुर में सुबह 09 बजे ईद कि नमाज़ अदा कि गई जिसमें तकरीबन तीन हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत कि और हर्ष उल्लास के साथ ईद कि नमाज़ अदा कि और मुल्क के अमन चैन तरक्की के लिए खु़सुसी दुआ मांगी गई ईस मौक़े पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एस पी मुकेश वैश्य डी एस पी राघवेन्द्र द्विवेदी एस डी एम प्रगति वर्मा तहसीलदार धर्मेन्द्र मिश्रा समाज सेवी शान उल्लाह खान नेता भाजपा सदर हाजी फरीद सा और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे आपसी भाईचारा के साथ सभी ने गले मिलकर ईद कि बंधाई दी प्रशासन ने पुरा सहयोग किया श्री शानउल्लाह खान और सदर हाजी फरीद सा ने शासन प्रशासन को ध्यानवाद और शुक्रिया अदा किया शान उल्लाह खान अध्यक्ष नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी शहडोल।