जिले में फिर बजा स्वच्छता का बिगुल, व्यापारी संघ आए आगे
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में जिले को अग्रणी बनाने का करें प्रयास: कलेक्टर
शहडोल 23 अप्रैल 2023-* कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि शहडोल जिले में फिर स्वच्छता का बिगुल बजा है। शहडोल जिले को वर्ष-2023 में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर लाने के लिए व्यापारी संघ आगे आए। स्थानीय निकाय, प्रत्येक नगर और ग्राम में सार्वजनिक स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और कचरा प्रबंधन के कार्यों के लिए ईमानदार प्रयास करें। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल नगर के व्यापारियों से चर्चा कर रही थी।
कलेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी यह प्रयास करें कि शहरों की स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग हो। स्वच्छता को जन-आन्दोलन बनाया जाए। मैं स्वयं भी झाड़ू लेकर निकलूंगी। कलेक्टर ने कहा इस बार हम ऐसा मेहनत करें कि हमारा जिला भी स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि सभी जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में कचरा संग्रहण किया जा रहा है। इसके लिये नगरीय निकायों में मोटराइज्ड वाहन उपलब्ध कराये गये हैं। इन वाहनों में जीपीएस और पीए सिस्टम लगाये गये हैं। गीले कचरे के प्र-संस्करण और निष्पादन के लिये होम कम्पोस्टिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, मार्गे स्वच्छता विराजते, ग्रामे सुजना: विराजते, अर्थात सड़क पर सफाई की स्थिति देख कर यह ज्ञात होता है कि गाँव में स्वच्छ लोग रहते हैं। स्वच्छता हमारा संकल्प भी है और जीवन-शैली भी। जिले में इस क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर अन्य जिलों के लिए उदाहरण बनें।
कलेक्टर श्रीमती वैद्य ने कहा कि नागरिकों की आधारभूत जरूरतें पूरी करना हमारा धर्म है। आजादी के अमृत महोत्सव पर हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं, इसके लिए संकल्प लेने का यह स्वर्णिम अवसर है। स्वच्छता सहित पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, ऊर्जा संरक्षण, नशामुक्ति अभियान में सहयोग और बेटी बचाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के कार्य में सभी नागरिकों को सेसाथ मिलकर काम करने का आग्रह है। जिला स्वच्छता के साथ ही इन प्राथमिक क्षेत्रों में भी अच्छे कार्यों से पहचान बनाएं। जिले के नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं अन्य लोग अधिक से अधिक योगदान दें, ताकि हमारा जिला स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अग्रणी बन सके।
इस दौरान नगर के सभी व्यापारियों द्वारा अपने नगर को स्वच्छ रखने के लिए अपने दुकान के सामने स्थापित डिवाइडर को साफ एवं स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और अपने दुकान के सामने के डिवाइडर को सभी व्यापारियों द्वारा स्वयं के व्यय से पुताई कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सभी व्यापारियों द्वारा कहा गया कि हम सभी अपने दुकानों के सामने दो डस्टबिन रखेंगे तथा ना तो खुद कचरा बाहर फेंकेगे, ना ही किसी को फेंकने देंगे। इस दौरान सभी ने प्रण लिया कि हम अपने नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रथम स्थान में लाकर रहेंगे।
बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमित कुमार तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक श्री धनंजय सिंह, व्यापारिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार मिश्रा, श्री देवेंद्र थारवानी, श्री संतोष धुर्वे, श्री सौरभ जैन, श्री सुमिरन जसवानी, श्री शशांक जैन, श्री कमलेश जैन, सुनील कुमार गुप्ता, शैल्वो ताम्रकार, श्री पवन कुमार गुप्ता, श्री सुनीता गुप्ता, श्री शरद द्विवेदी, श्री राजकुमार खरैया एवं श्री हरीश हिरवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।