2023 में हज यात्रा मे जाने वाले हाजियों का प्रशिक्षण करवाया गया,,,

रूल्स एवं तरीका बताया गया फ़र्ज़ सुन्नत वाजिबात दुआएं आदि आसान तरीके से समझाया गया


शहडोल में हुआ हज प्रशिक्षण। दिनांक 13 मई 2023 को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पुलिस लाईन हाजी सरवर के मकान में 2023 में हज यात्रा मे जाने वाले हाजियों का प्रशिक्षण करवाया गया जिसमें हज के सभी रूल्स एव तरीका बताया गया फ़र्ज़ सुन्नत वाजिबात दुआएं आदि आसान तरीके से समझाया गया ताकि हाजियों को वहां किसी भी तरह हज करने पर दिक्कत व परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी नियमों को फालो करते हुए हज करे।हज प्रशिक्षण मध्यप्रदेश हज कमेटी द्वारा नियुक्त ट्रेनर जनाब मोहम्मद शरीफ ख़ान द्वारा दिया गया  इसके अलावा हाजी फरीद सा सदर ने कुरान का दर्स दिया एव प्रशिक्षण में सहयोग किया ईस कार्यक्रम में 70 हाजीयो का प्रशिक्षण करवाया गया ईसके आलावा शान उल्लाह खान ने बताया कि जल्द ही हाजियों का टीकाकरण किया जाएगा उसके बाद हज के लिए रवानगी होगी हज कमेटी द्वारा जिला चिकित्सालय सी एम ओ को टीकाकरण कि ज़िम्मेदारी दे दी गई है कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत कि मौलाना जियाउल्ला साहब प्रशिक्षण प्रभारी राहत सिद्दीकी एजाज़ खान व्यवस्थापक हाजी सरवर अली साहब व हाजी शोयब फारूखी जमाल भाई शौकत अली मुसर्रत साकिब अली मौजूद रहे कार्यक्रम संयोजक शान उल्लाह खान नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी शहडोल।

Previous Post Next Post