भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का भव्य स्वागत करने की कार्यकर्ताओं से की अपील
शहडोल । मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के मुख्य अतिथि में शहडोल भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक 21 मई 2023 दिन रविवार को दोपहर 11:00 बजे शहडोल नगर के मानस भवन ऑडिटोरियम में बैठक आयोजित होगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एवं केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन 21 मई दिन रविवार समय दोपहर 11:00 से शहडोल नगर के मानस भवन ऑडिटोरियम में बैठक आयोजित होगी
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह जीने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के कटनी प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी को शहडोल आने का आमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहजता के साथ स्वीकार किया और 21 मई 2023 को जिला कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। भाजपा जिला जिला महामंत्री संतोष लोहानी ने बैठक को लेकर रूपरेखा तैयार की है और जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारियों को बैठक में अवश्य रूप से उपस्थित होने की अपेक्षा की है। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं प्रदेश अध्यक्ष जी का यह दौरा कई नजरिए से अहम माना जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से भव्य स्वागत करने की अपील की है। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट द्वारा दी गई।