आज होगा निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप व दवाई वितरण का कार्यक्रम,शान उल्लाह खान,,

नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी शहडोल  द्वारा आज होगा निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप व दवाई वितरण का कार्यक्रम,शान उल्लाह खान,,



शहडोल। नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी शहडोल, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर,हातमी हास्पिटल, अंजुम डेन्टल क्लीनिक शहडोल जिला चिकित्सालय शहडोल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आज दिनांक 21 मई रविवार को सुबह 10 बजे से दिन 03 बजे तक मौलाना आजाद कैम्पस सोहागपुर शहडोल कैंप होगा कार्यक्रम संयोजक शानउल्लाह खान ने बताया सभी स्पेसलिट डांक्टर गणों से बात हो गई है सभी डॉक्टर्स गण शहडोल संभाग एवं रायपुर कि टीम मौजूद रहेंगी एवं मेडिकल कैंप आयोजक संयोजक टीम शानउल्लाह खान, डॉक्टर मरीयम बोहरा, डॉ ईनामुल्ला ख़ान, डॉ अब्दुल वसीम ,सपन देवनाथ मैनेजर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल राहुल सिंह ,सिजाउल्ला खान, हाजी हमीदुल्ला ख़ान सदर, रज़ा उल्लाह खान,सै जियाउल ईस्लाम रियाज़ अंसारी सै तारिक़ शफी अब्दुल वाहिद महमूद अहमद शाहिद खान इकबाल सिद्दीकी आदि।

Previous Post Next Post