50,यूनिट रक्त संग्रह करने के साथ साथ सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया।
शहडोल। दिनांक 07 मई 2023 को विश्व थैलेसीमिया दिवस पर रक्तदान एंव नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला में किया गया। जिला अस्पताल शहडोल के सिविल सर्जन डॉ जी एस परिहार ने मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए रक्तदान को थैलेसीमिया एवं सिकल सेल के मरीजों के जीवन में कितना महत्व है रेखांकित किया। जिला अस्पताल में थैलेसीमिया मरीजों की पीड़ा कम करने के लिए दिशा वेलफेयर समिति की अध्यक्षा श्रीमती रुपाली सिंघई के सुझाव पर थैला पंप मंगाए गए हैं शीघ्र ही उनसे ईलाज प्रारंभ हो जाएगा। डॉ परिहार ने युवाओं को नियमित समय अंतराल पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। ब्लड बैंक अधिकारी डॉ शिल्पी सराफ ने महिलाओं एवं युवतियों से रक्तदान करने के लिए बढ चढ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। युवा पार्षद विकास तिवारी ने परोपकार के कार्यों को संपादित करने में समाज की महती भूमिका को रेखांकित किया। उल्लेखनीय है कि आज का यह शिविर जैन समाज, दिशा वेलफेयर , सांझी रसोई एवं नमिनाथ युवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस शिविर में निः शुल्क नेत्र परीक्षण डॉ संजीत भारिल्ल एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। रक्तचाप एवं रक्तशुगर की जांच करके आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श चिकित्सकों के द्वारा प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल से पीड़ित अनेक बच्चे भी अपने माता पिता के साथ उपस्थित रहे जिन्होंने अपने रक्तदाताओं के प्रति विनम्र भाव से कृतज्ञता ज्ञापित की।
निरंकारी सेवा समिति के युवा कलाकारों के द्वारा शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज के लोगों को रक्तदान करने की प्रेरणा प्रदान करते हुए नशा मुक्ति का संदेश भी प्रदर्शित किया गया। दिशा वेलफेयर समिति की अध्यक्षा श्रीमती रुपाली सिंघई, सांझी रसोई के सेवादार श्री रमीत सिंह , जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अरविंद जैन एंव देवेंद्र जैन तथा नमिनाथ युवक मंडल के अध्यक्ष शशांक जैन अनमोल जैन सहित सभी युवा सदस्यों के महत्वपूर्ण योगदान से शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ 50 यूनिट रक्त संग्रह करने के साथ साथ सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया।