सुरेश बुनकर द्वारा रोड में किये गए अतिक्रमण को हटाने,ग्राम पंचायत ने तहसीलदार से की शिकायत।
ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद भी मौका स्थल तक नहीं पहुंचे तहसीलदार बुढार।
शहडोल। आदिवासी अंचल के विकास लिए भले ही सरकार लाखों दावे करती है पर विकास कहां और किसका हो रहा है यह आप और हम स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं पंचायत अधिनियम में ऐसी बहुत सारी धाराएं हैं जिनके तहत पंचायत के कामकाजों को विस्तार विकास एवं सफलतापूर्वक किया जा सकता है पर अगर देखा जाए तो ग्राम पंचायत के विकास में कुछ कथित व्यक्तियों द्वारा ग्रहण लगाया जा रहा है वही पढ़े-लिखे अधिकारी अनजान बने बैठे हैं ताजा मामला बुढार तहसील अंतर्गत का है जहां ग्राम पंचायत खैरहा के जनप्रतिनिधि सरपंच पंच उप सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य ने लिखी शिकायत तहसीलदार को की पर मजाल क्या की तहसीलदार मौके पर पहुंचते बुढार तहसील में लंबे अरसे से अगर देखा जाए तो भ्रष्टाचार चरम पर चल रहा है पटवारी हो या तहसीलदार कोई सुनने वाला नहीं जनता तहसील के चक्कर काटती रहती है वहीं विभागीय अधिकारी अपनी चाल में मस्त चल रहे हैं पंचायत अधिनियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं अभी तक ग्राम पंचायत को न्याय नहीं मिला अतिक्रमण नहीं हटा। मजे की बात तो यह की पढ़े-लिखे तहसीलदार बुढार ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को एक लाइन में जवाब दिया कि पट्टे की आराजी है पर अगर अगर पंचायत अधिनियम में देखा जाए तो ऐसी कई धाराएं हैं जिस पर संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जा सकती है पर पढ़े लिखे तहसीलदार बुढार ने ग्राम पंचायत की आशा पर पानी फेर दिया सबसे बड़ा सवाल यह है कि आदिवासी अंचल में आखिर विकास कैसे हो।
अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद,जांच तक सीमित अधिकारी
जिले भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के चलते गांवों का विकास बाधित हो गया है। अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेरोकटोक खाली मैदान से लेकर तालाब, स्कूल परिसर, श्मशान घाट, गौचर भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं। दिन-ब-दिन बढ़ रहे अतिक्रमण के चलते लोगों का चलना दूभर होता जा रहा है। लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। गांव की तस्वीर व तकदीर बदलने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान करने का प्रयास किया जाता है लेकिन भूमि पर अतिक्रमण होने से विभिन्न विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
यह है पुरा मामला
ग्राम पंचायत खैरहा द्वारा बस स्टैंड खैरहा से गाढ़ी चौक होते हुए मा० शाला तक जर जर सी.सी. रोड का मरम्मत कार्य, नया सी.सी. रोड निर्माण कार्य दिनांक 13/11/2024 से प्रारंभ है और सड़क के अगल बगल निवासरत सभी लोगो द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है। सी.सी. रोड की चौड़ाई कम से कम 03 मीटर किया जाना आवश्यक है, जिनके भी चबुतरे अथवा अन्य प्रकार के अतिक्रमण है सब सहमती से हटा रहे है, किन्तु सुरेश बुनकर पिता बाबुलाल बुनकर किसी प्रकार से मानने को तैयार नहीं है। इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों समेत ग्राम पंचायत के अन्य सम्माननीय सैकड़ो जानो ने बात भी की है पूरे रोड में सबसे जादा समस्या उसी स्थान पर है। वर्षो पहले उस स्थान से बड़ी बसे एवं अन्य बड़े वाहन आसानी से निकल जाते थे, मौके पर मात्र 08 फिट जगह मिल पा रहा है और दो फिट की आवश्यकता है जिस पर सुरेश बुनकर द्वारा जर जर अतिक्रमण किया हुआ है । उक्त सम्बन्ध में अतिक्रमण हटाये जाने हेतु पूरे जनता जनार्धन की मांग है। विगत 13/11/2024 को ग्राम सभा में सर्व सम्मती से अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव भी ध्यान में रखते हु अतिक्रमण हटा कर कम से कम 3 मी० सी.सी. रोड पारित हुआ है । जन हित को बनाना आवश्यक है । ग्राम पंचायत के सरपंच पंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य ने तहसीलदार से मांग की की उक्त गंभीर समस्या को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य अति शीघ्र किया जाए।
शेष अगले अंक में...
प्रशासनिक प्रतिक्रिया
इस संबंध में चर्चा के लिए फोन लगाया गया मोबाइल कवरेज एरिया के बाहर रहा संपर्क नहीं हो पाया।
तहसीलदार बुढ़ार जिला शहडोल