05 वर्ष की नाबलिग बालिका से दुष्कर्म का अपचारी बालक गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। थाना बुढ़ार क्षेत्र में दिनांक 14 मई 2025 को एक 05 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। बालिका की माँ द्वारा दिनांक 15 मई 2025 को थाना बुढ़ार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया कि मोहल्ले में रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर ने बच्ची को बहला-फुसलाकर घर की छत पर ले जाकर उसके साथ गलत कार्य किया। रिपोर्ट पर थाना बुढ़ार पुलिस ने गंभीरता से तत्काल दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी अपचारी किशोर की पहचान कर, उसे दिनांक 17 मई 2025 को गिरफ़्तार कर बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। शहडोल पुलिस द्वारा प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है और पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार के नेतृत्व में उ.नि. शोभा नामदेव, गोविन्दराम भगत, सउनि. गिरीश शुक्ला, हरिकिशोर जाटव, म.प्र.आर. बसन्ता सिंह श्याम, आर. प्रदीप घुरैय्या, जयकृष्ण चतुर्वेदी, चा. प्र.आर. प्रभात की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।