नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी शहडोल द्वारा तिरंगा यात्रा किया गया स्वागत
Junaid khan - शहडोल। जिले में आयोजित तिरंगा यात्रा जो जय स्तंभ से चलकर हजारों को संख्या में मोटर साइकिल एवं हजारों की संख्या में पैदल शहडोल के गणमन नागरिक अधिकारी गढ़ स्कूलों के बच्चे मात्र शक्तियों शहडोल के खिलाड़ी व्यापारी वर्ग सभी समाज के लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा निकल गई जिनका स्वागत नेशनल मुस्लिम में समिति के अध्यक्ष शान उल्ला खान एवं उनकी टीम द्वारा गांधी चौराहा स्पोर्ट कांप्लेक्स के पास फूल और माला से स्वागत किया गया और सभी को एक जुट रहने का आह्वान किया गया।
Tags
SHAHDOL