सेना के सम्मान में शहडोल में निकल गई भव्य तिरंगा यात्रा

भारत माता की जय घोष से गूंजा शहर-तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत







Junaid khan -शहडोल। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तले शहडोल नगर में शनिवार की शाम निकल गई भव्य तिरंगा यात्रा, डीजे ढोल नगाड़े आतिशबाजी एवं देश भक्ति गीतों की धुन के साथ यह यात्रा नगर के जय स्तंभ चौक से प्रारंभ हुई एवं नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए तिरंगा यात्रा का भव्य समापन नगर के बुढार चौक में किया गया इस दौरान यात्रा में शामिल नागरिकों ने भारतीय सेना के सम्मान में हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय घोष करते हुए नजर आए तो वही नगर के मुख्य मार्गो में नागरिकों ,महिलाओं ,बच्चों एवं विभिन्न समाज के लोगों ने द्वारा तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत भी किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया है। शहडोल जिले व नगर के राष्ट्रभक्त नागरिकों के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पहलगाम के आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारकर देश की जनता को यह विश्वास दिलाया कि भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारत की पराक्रमी सेना के होते हुए देश की सुरक्षा को यदि कोई खतरा पहुंचाने का दुस्साहस करेगा तो उसका बदला चौगुनी ताकत के साथ लिया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर में हमारे देश की सेना ने अपने वीरता पराक्रम शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारकर संपूर्ण विश्व को दिखा दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए सक्षम है। भारतीय सेना के इस अदम्य, अतुलनीय योगदान तथा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए।

शहडोल जिले के राष्ट्रभक्त जिला वासियों द्वारा ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई 

इस तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, पूर्व जिला अध्यक्ष तिरंगा यात्रा के संयोजक कमल प्रताप सिंह, विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक जयसिंह मरावी, एवं हजारों की संख्या में जिले व शहर के गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं व्यापारी एवं सर्व समाज के प्रत्येक वर्गों व पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने सेना के सम्मान में इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इस गौरवपूर्ण यात्रा और राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

Previous Post Next Post